ENTERTAINMENT

जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ की ग्रैंड ओपनिंग, पहले दिन हुई 4.3 करोड़ की कमाई

जॉन अब्राहम - फोटो सोर्स ऑनलाइन

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को रिलीज़ से पहले ज्यादा चर्चा नहीं मिली थी, लेकिन ट्रेलर लॉन्च के बाद यह सुर्खियों में आ गई। फिल्म 14 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। ‘द डिप्लोमैट’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे यह साफ हो गया कि फिल्म को लेकर दर्शकों में दिलचस्पी बनी हुई है।

‘द डिप्लोमैट’ की कमाई-होली और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर फिल्म रिलीज़ करना अक्सर जोखिम भरा माना जाता है, क्योंकि इन मौकों पर लोग परिवार के साथ त्योहार मनाने में व्यस्त रहते हैं। जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ को ज्यादा प्रचार नहीं मिला था, और होली के चलते दर्शकों की संख्या को लेकर संदेह बना हुआ था। बावजूद इसके, फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और 4.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। शुरुआती अनुमानों में फिल्म की ओपनिंग 2 से 2.5 करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन इसके मुकाबले ‘द डिप्लोमैट’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है।

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई में वीकेंड पर उछाल आने की संभावना है। लगभग एक महीने पुरानी ‘छावा’ के बाद दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन नया विकल्प साबित हो सकती है। फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रुपये है, जिसे देखते हुए इसकी शुरुआती कमाई उम्मीद से बेहतर मानी जा रही है। जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म ‘वेदा’, जो 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी, ने पहले दिन 6.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, ‘द डिप्लोमैट’ की ओपनिंग इससे थोड़ी कमजोर रही, लेकिन होली के बावजूद इसका प्रदर्शन संतोषजनक है और आने वाले दिनों में इसमें तेजी आ सकती है।—–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top