Haryana

हिसार: नए जिले में शामिल करने से पूर्व जनता को पूरी तरह विश्वास में ले प्रशासन : जोगीराम सिहाग

विधायक जोगीराम सिहाग।

ग्राम सभाओं का प्रस्ताव व ग्रामीणों की सहमति जरूरी

हिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि हांसी को नया जिला बनाने पर प्रशासन को गांवों की ग्राम सभाओं का प्रस्ताव तथा सहमति लेने के बाद ही नए जिले में जोड़ने बारे निर्णय लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों को नए प्रस्तावित जिले में जोड़ा जाना है, ग्राम सभाओं व ग्रामीणों की बगैर सहमति के इस प्रकार के निर्णय लेना किसी भी प्रकार से न्यायसंगत नहीं है।

विधायक जोगीराम सिहाग ने गुरुवार को कहा कि प्रशासन को कोई भी काम करने से पहले लोगों को विश्वास में लेना चाहिए ताकि बाद में किसी भी प्रकार का वाद विवाद ना हो। उन्होंने कहा कि जिन गांवों को नए जिले में जोड़ने बारे चर्चा चल रही है, क्या उनको इससे पूर्व अवगत करवाया गया है, अगर नहीं तो करवाया जाना चाहिए। प्रशासन के केवल प्रस्ताव मात्र की चर्चा से ही लोगों ने कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है। ऐसे में कोई भी कदम सोच विचार कर उठाना चाहिए और सरकार के समक्ष नए जिले का एक सही प्रारूप पेश करना चाहिए। प्रशासन का यह दायित्व है कि वह सरकार के समक्ष सही व सभी तथ्य प्रस्तुत करें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top