Bihar

वाराणसी होकर चलेगी आनंद विहार से जोगबनी स्पेशल समर ट्रेन

अररिया फोटो:जोगबनी स्टेशन

अररिया 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

आनंद विहार से जोगबनी के लिए 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन आनंद विहार से गाजियाबाद,कानपुर सेंट्रल,उन्नाव,लखनऊ,सुल्तानपुर,जौनपुर सीटी,वाराणसी,अंतरिहार,गाजीपुर सीटी,बलिया,सुरेमनपुर,छपरा,हाजीपुर,शाहपुर पटोरी,बरौनी,बेगूसराय,खगड़िया,नवगछिया,कटिहार,पूर्णिया,अररिया,फारबिसगंज होते हुए जोगबनी तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 04094 आनन्द विहार जोगबनी स्पेशल ट्रेन, आनन्द विहार से 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रात्रि 23:55 बजे प्रस्थान कर शनिवार सुबह 7:30 बजे जोगबनी पहुंचेगी।फिर यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04093 जोगबनी आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन जोगबनी से 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार सुबह 9:30 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को शाम 4:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन में सिर्फ जनरल और स्लीपर क्लास के कोच लगाए गए हैं।

गर्मी के मद्देनजर आनंद विहार से जोगबनी के लिए समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।वहीं रेलवे संगठनों से जुड़े बछराज राखेचा,राजा मिश्रा,नागरिक संघर्ष समिति के शाहजहां शाद,पवन मिश्रा,रमेश सिंह,राकेश रौशन,गोपाल सोनू,विनोद सरावगी ने खुशी जाहिर करते हुए समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top