WORLD

जो बाइडन ने यूक्रेन को 2.5 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता की घोषणा की

वाशिंगटन, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को यूक्रेन के लिए 2.5 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता की घोषणा की है। उन्होंने अपने कार्यकाल के अंतिम हफ्तों में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले कीव को सैन्य सहायता बढ़ाने का फैसला किया।

जो बाइडेन ने एक बयान में कहा, मेरे निर्देश पर संयुक्त राज्य अमेरिका मेरे कार्यकाल के बाकी बचे दिन में युद्ध में यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के ऐलान में 1.25 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता और 1.22 बिलियन डॉलर का यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल (यूएसएआई) पैकेज शामिल है।

इससे पहले, ब्रिटिश सरकार ने भी 18 दिसंबर को नौसेना के ड्रोन, वायु रक्षा प्रणाली और तोपखाने सहित नए सहायता पैकेज के साथ यूक्रेन के लिए अपना सैन्य समर्थन बढ़ाया था।

बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले को तीन साल होने को है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top