CRIME

जोधपुर रेंज पुलिस : होली पर शुरू करनी थी तस्करी, नागाणाराय मन्दिर में भी दर्शन कर मां से मांगी मन्नत, पर पुलिस से नहीं बच पाया

jodhpur

ऑपरेशन नश्वर: अपराधियों के लिए काल बनी साइक्लोनर टीम, 40 हजार के एक और इनामी तस्कर को पकड़ा

जोधपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने होली से पहले नागाणाराय मन्दिर में दर्शन कर अवैध धन्धे की मन्नत मांगने आए वांछित 40 हजार रुपए के इनामी तस्कर को पकड़ा है।

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कई प्रकरणों में वांछित और वर्षों से फरार इनामी अपराधी पचपदरा थानान्तर्गत साजियाली निवासी स्वरूपसिंह पुत्र भंवरसिंह को दस्तयाब किया है। उन्होंने बताया कि स्वरूपसिंह के पाली में होने की पूरी सम्भावना के चलते टीम पाली पहंची। पाली में टीम को उसके होली पर गांव जाने की जानकारी मिली। टीम ने पाली से अपराधी का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान जोधपुर शहर में खरीदारी करने के दौरान भीड़भाड़ वाले शहर में तलाश करती रही। अपराधी खरीदारी पूरी कर गांव जाने के दौरान नागाणाराय मन्दिर दर्शन करने गया। उसने होली के बाद अपना तस्करी का नेटवर्क पुन: शुरू करने की मां से प्रार्थना कर मन्नत मांगी थी।दर्शन करने के बाद अपने चचेरे भाई को कॉल कर मोटर साइकिल लेकर बुलाया। चचेरे भाई से लगभग तीन साल बाद मिला तो दोनों ने मन्दिर के पास ही सड़क के किनारे खाली पड़े भवन की छत पर बैठकर शराब पार्टी शुरू की। शराब पार्टी शुरू करते ही साइक्लोनर टीम अपराधी के पदचिन्हों का पिछा करते हुए उस तक पहुंची। अपराधी ने बचने के लिए अपना नाम प्रेमसिंह बताया, भाई प्रेमसिंह के दस्तावेज भी बताए लेकिन साइक्लोनर टीम के आगे कुछ मिनटों में ही सच उगलते हुए स्वयं को स्वरूपसिंह होना स्वीकार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top