RAJASTHAN

मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में जोधपुर प्रगति पर

jodhpur

जोधपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जोधपुर संभाग में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं का बेहतर क्रियान्वयन जारी है और सम्पूर्ण संभाग के सभी जिलों में इस दिशा में व्यापक प्रगतिकारी कार्यवाही निरन्तर जारी है। साथ ही उपलब्धियों का ग्राफ निरन्तर बढ़ता जा रहा है।

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा अंतर्गत बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, सिरोही, फलोदी, जालोर, पाली तथा जोधपुर सहित सभी आठ जिलों की कुल 466 बजट घोषणाएं हैं। उन्होंने बताया कि इन घोषणाओं में 183 प्रकरणों की भूमि आवंटन की कार्यवाही की जानी थी। इनमें से 101 प्रकरणों में भूमि आवंटन हो गया है जबकि शेष 73 प्रकरणों में भूमि आवंटन की आवश्यकता नहीं है। डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि शेष 6 भूमि आवंटन प्रकरणों में एक बालोतरा, तीन जैसलमेर तथा दो सिरोही के हैं, जिन्हें राज्य सरकार को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा चुका है। उन्हांने बताया कि संभाग के सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता से किया जाकर इनसे संबंधित कार्यवाही में तेजी लाएं तथा इन्हें पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top