RAJASTHAN

रामदेवरा के रास्ते जोधपुर-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल ट्रेन तीन से बीस सितंबर तक होगी संचालित

रामदेवरा के रास्ते जोधपुर-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल ट्रेन तीन से बीस सितंबर तक होगी संचालित

जाेधपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जातरुओं के रामदेवरा आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा मंगलवार से एक और मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेन जोधपुर से आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच चलेगी।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रामदेवरा जाने वाले यात्रियों की निरंतर बढ़ती संख्या के मद्देनजर चरणबद्ध तरीके से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे यात्रियों को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि रामदेवरा के लिए भगत की कोठी से दो मेला स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चल रही है तथा मंगलवार से जोधपुर से रामदेवरा के रास्ते आशापुरा गोमट तक चलने वाली तीसरी मेला स्पेशल होगी जो 3 से 20 सितंबर तक संचालित की जाएगी।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04873,जोधपुर-आशापुरा गोमट 3 सितंबर से जोधपुर से अपराह्न 3.30 बजे रवाना होकर सायं 6.35 बजे रामदेवरा आगमन व 6.40 बजे प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04874,आशापुरा गोमट से रात्रि 11 बजे रवाना होकर 11.10 बजे रामदेवरा आगमन व 11.15 बजे प्रस्थान कर अल सुबह साढ़े तीन बजे जोधपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन करेगी ठहराव

जोधपुर-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल ट्रेन आवागमन में राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फलोदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी व इसमें सभी आठ डिब्बे जनरल क्लास के होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top