HimachalPradesh

बजाज इंश्योरेंस में नौकरी का मौका, आठ जनवरी को होंगे साक्षात्कार

ऊना, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । मैसर्ज बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड ऊना द्वारा 15 पद सेल्स और फील्ड मार्केटिंग में नियमित आधार पर भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 8 जनवरी को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में लिया जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं और किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष और वेतन 12 हजार रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।

अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9736912969 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top