Haryana

पलवल : बिजली निगम के 63 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, एसडीएम ने शुरू की जांच

पलवल, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में बिजली निगम के 63 कर्मचारियों की नौकरी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री विंडो पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया है कि इन कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार मितरोल गांव के अमरचंद ने अपनी शिकायत में कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से बिजली निगम में एएलएम पद पर कार्यरत ये कर्मचारी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। मामले पर संज्ञान में लेते हुए जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने एसडीएम पलवल ज्योति सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा है।

एसडीएम ज्योति सिंह ने गुरूवार को जानकारी बताया कि शिकायत की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में आरोप सिद्ध होते हैं, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे निष्पक्ष जांच कर घोटाले का खुलासा करेंगे। जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top