
पूर्वी चंपारण,26 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला नियोजनालय परिसर में आगामी 28 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से एक दिवसीय जॉब कैंप सह
कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन होगा। कैम्प में मिडलैंड माइक्रो फिन लिमिटेड द्वारा फील्ड ऑफिसर के लिए योग्य अभ्यर्थियो का चयन किया जाएगा।इस पद के लिए योग्यता 12वीं पास एवं बाइक चलाने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता रखी गई है।साथ ही इसके लिए पुरूष अभ्यर्थियो की आयु सीमा 18-29 वर्ष निर्धारित है।
कार्यस्थल बिहार के पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण जिला होगा।फ्रेशर के लिए मानदेय 12000 इन-हैंड एवं अनुभवी के लिए 13000 से 18000 तक इन-हैंड निर्धारित किया गया है।इसके साथ ही उन्हे आवास,मेस, फ्यूल, इनसेंटिव,पीएफ,मेडिकल, बोनस, इंश्योरेंस, ग्रैजुएटी आदि प्रदान की जाएगी।इस पद के लिए 150 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है।
अभ्यर्थी कैंप में अपना बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्र,आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय परिसर में आयोजित रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 बजे उपस्थित हो सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
