पूर्वी चंपारण, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिला नियोजनालय परिसर में आगामी 20 जनवरी को एक दिवसीय जॉब कैंप सह
कैरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजन किया जायेगा। कैंप का शुभारंभ 11 बजे दिन से होगा। कैम्प में फुड सप्लायर जोमैटो लिमिटेड भाग लेगी, जिसमे डिलेवरी पार्टनर पद के लिए 150 युवाओ को चयनित किया जायेगा।उक्त पद के लिए योग्यता 10वीं पास व उम्र 18-40 वर्ष के पुरूष निर्धारित किया गया है। जाॅब का कार्यस्थल बिहार के पूर्वी चंपारण / हैदराबाद,चेन्नई के जिलों में होगा और मानदेय कमीशन के आधार पर निर्धारित किया गया है।इसके साथ ही मेडिक्लेम, इंश्योरेंस, बोनस भी दी जायेगी।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय के कैंपस में आयोजित जाॅब कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार