जोधपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जय गुरुनानक देव विश्विद्यालय अमृतसर में आयोजित अखिल भारतीय विश्विद्यालय जुडो पुरुष प्रतियोगिता में 66 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर जोधपुर लौटने पर क्रीड़ा मंडल जय नारायण व्यास विश्विद्यालय द्वारा शीशपाल बेनीवाल तथा मैनेजर मनोज गहलोत को माला पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाकर सम्मान किया गया।
क्रीड़ा मंडल सचिव प्रो. बाबूलाल दायमा ने बताया कि पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर जूडो खेल में जय नारायण व्यास विश्विद्यालय को पदक मिला है तथा शीशपाल छात्र का यूनिवर्सिटी खेल की ट्रायल के लिए चयन किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश