RAJASTHAN

जेएनवीयू : एनएसएस नेतृत्व विकास की पाठशाला: प्रो. बिश्नोई

jodhpur

जोधपुर, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कला, शिक्षा एवं समाज विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और अतिथि कला, शिक्षा एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. मंगला राम बिश्नोई ने सार्वजनिक सेवा और सामाजिक कल्याण के एक महत्वपूर्ण तत्व के रूप में सेवा के महत्व को रेखांकित करते कहा कि एनएसएस सेवा और नेतृत्व विकास की पाठशाला है। उन्होंने स्व पर आधारित कार्य की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवकों को अपने व्यक्तिगत जीवन और समाज जीवन में नागरिक कर्तव्य बनाए रखने की जिम्मेदारी लेने के लिए स्वप्रेरणा की आवश्यकता है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता आदि। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है। एक आदर्श नागरिक बनने के लिए इन गुणों का विकास होना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद ने कहा कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयां छात्र-छात्राओं को सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक बनाने तथा उनके समाधान के लिए रचनात्मक कार्यों में प्रेरित करने के लिए सतत् प्रयत्नशील है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललित कुमार पंवार ने एनएसएस की वर्षभर की गतिविधियों को बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवकरण गेनवा, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. भूमिका द्विवेदी ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ गौरव कुमार जैन ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर नौ मार्च तक आयोजित होगा जिसके अन्तर्गत सेवा, स्वच्छता, जागरूकता, और भ्रमण गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top