रि-भोई, (मेघालय ), 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेघालय के रि-भोई जिले के नियांगबाडी मे स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को अभिभावक शिक्षक परिषद (पीटीसी) की आम बैठक का आयोजित किया गया। इस बैठक का शुभारम्भ जेएनवी रि-भोई के प्रधानाचार्य शांति कुमार एवं उपप्रधानचार्य वंध्या श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस बैठक में विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं 285 अभिभावकों ने भाग लिया। इस बैठक में पीटीसी कमेटी का गठन किया गया तथा सदस्यों का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। अभिभावक शिक्षक परिषद के अध्प्रयक्ष धानाचार्य शांति कुमार की मौजूदगी प्रधानाचार्य सहित कुल 22 सदस्यों को मनोनीत गया।
कमेटी ने उपाध्यक्ष एवं सचिव उपप्राचार्य वंध्या श्रीवास्तव, स्कूल के 5 शिक्षक के अलावा बच्चों के 15 अभिभावक शामिल है। इस बैठक में अभिभावकों ने विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर प्रश्न पूछे, जिनका प्रधानाचार्य शांति कुमार द्वारा बहुत ही विनम्रता से उत्तर दिया गया। अंत में प्राचार्य के संबोधन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक तौर पर समापन हुआ।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी / अरविन्द राय