HEADLINES

जेएमएम का मतलब जुर्म, मर्डर और मनी माफिया: शिवराज

मंच पर प्रधानमंत्री, शिवराज सिहं चाैहान, हिमंत विस्वा सरमा, अजुर्न मुंडा, अमर बाउरी, चंपाई साेरेन सहित अन्य

जमशेदपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने जमशेदपुर के बिस्टुपुर गोपाल मैदान में रविवार को भाजपा की परिवर्तन महारैली काे संबाेधित करते हुए कहा कि जेएमएम में जे का मतलब जुर्म माफिया, म से मर्डर माफिया एवं म से मनी माफिया।

शिवराज ने कहा कि यहां के सत्ताधारी नेताओं के यहां से करोड़ों रुपये निकल रहे है और ये जनता का पैसा बेशर्मी से लूटकर खाने वालों की सरकार को उखाड़ फेंकना है। ऐसा कब हुआ है कि 3 महीने के अंदर 40 लाख मकान स्वीकृत कर दिए गए और तीन करोड़ मकान के लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि अब कोई गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा। मोदी गरीबों को सिर्फ घर नहीं दे रहे, बल्कि आत्मसम्मान से जिदंगी जीने का अवसर भी दे रहे हैं। मोदी प्रधानमंत्री से पहले आपके परिवार के सदस्य हैं। इसीलिए उन्हें सदैव जनता और गरीबों के कल्याण की चिंता रहती है।

—————

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top