Jharkhand

पीसीआर वैन की टक्कर से मारे युवकों के परिजनों के साथ खड़ी है झामुमो : फागू बेसरा

परिजनों को सहायता प्रदान करते नेता
सहायता प्रदान करते
परिजनों को सहायता प्रदान करते नेता

मृतक के परिजनों को निजी कंपनी में मिली नौकरी, दी गई सहायता राशि

रामगढ़, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के गोला थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के टक्कर से दो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संवेदना व्यक्त की है। मंगलवार के शाम राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त फागू बेसरा और झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, पूर्व विधायक ममता देवी मृतक के परिजनों से मिलने उनके पैतृक भूभई पहुंचे। सभी नेताओं ने अजीत हेंब्रम और सागर हेंब्रम की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर चिंता जताई। इस दौरान दोनों पीड़ित परिवार को अपनी ओर से 20 – 20 हजार सहयोग राशी दिया। साथ ही राशन , खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराया। दोनों परिवारों के एक-एक सदस्य को गोला हेमतपुर स्थित वनांचल फैक्ट्री में नौकरी का लेटर सौंपा गया।

दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा ने कहा कि हम सभी दोनों पीड़ित के इस दुख के समय साथ हैं। साथ ही भविष्य में कभी भी इन परिवारों को हमारी सहयोग की आवश्यकता होगी, तो हम हमेशा खड़े रहेंगे। पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। दोनों परिवारों को हर सरकारी योजना से जोड़कर लाभ दिया जाएगा। मौके पर एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन, सूतरी मुखिया सतीश मुर्मू, गोला बीडीओ संजय सैंडिल, गोला सीओ समरेश भंडारी, जीतलाल टुडू, संभू बेदिया सहित कई लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top