HEADLINES

जेएमएम-कांग्रेस ने झारखंड को लूटा, भाजपा घोटालेबाजों का करेगी सफायाः मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

गोड्‌डा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह और महागामा से अशोक कुमार भगत के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस ने झारखंड को लूटा है। भाजपा घोटालेबाजों का सफाया करेगी।

यादव ने कहा कि गठबंधन सरकार में घोटाले ही घोटाले हुए हैं और यह स्थिति अत्यंत गंभीर है। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ रुपये बरामद होना शर्मनाक है। सिर्फ मंत्री नहीं, बल्कि हेमंत सरकार के नेताओं के पीए, नौकर-चाकर के घरों से भी करोड़ों रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में आईएस, आईपीएस, डॉक्टर, और वकील जैसी प्रतिभाएं मौजूद हैं लेकिन युवाओं को अवसर नहीं मिल रहे। क्योंकि, जेएमएम और कांग्रेस के बईमानों का कब्जा है।

यादव ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार वोट बैंक की राजनीति करते हुए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और आदिवासी बहनों के धर्मांतरण के जरिए उनकी जमीनों पर कब्जा करवा रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लैंड जिहाद और लव जिहाद की नीति अपनाते हुए राज्य की संस्कृति और मूल्यों को खतरे में डाल रही है। इसलिए हेमंत सरकार को हटाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों से बहन, बेटी और माटी की रक्षा करने के लिए झारखंड में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top