रामगढ़, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ विधानसभा में नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया है। पहले दिन ही ऐसा लगा मानो इस विधानसभा में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की दीवार चटक गई है। जयराम महतो की पार्टी को अपने समर्थकों के साथ जॉइन करने वाले पंकज महतो ने पार्टी से बगावत कर दी। उन्होंने निर्दलीय ही खड़े होने का फैसला कर लिया है। किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने रामगढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा खरीदा और कहा कि जेएलकेएम के केंद्रीय संयोजक जमीनी कार्यकर्ता को प्रत्याशी न बना कर डमी प्रत्याशी को खड़ा कर दिया। पंकज महतो ने कहा कि जल, जंगल, जमीन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा आदि के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
व्यापारी संगठन से अमित साहू ने खरीदा नामांकन पत्र
विधानसभा चुनाव में रामगढ़ के व्यापारी संगठन से जुड़े प्रसिद्ध समाजसेवी अमित साहू ने नामांकन करने का फैसला लिया है। नॉमिनेशन फॉर्म खरीदने के बाद ही उन्होंने कहा कि रामगढ़ की जनता उनके साथ है। जनता तन, मन, धन से उनके साथ जुड़ी हुई है। अमित साहू वर्तमान में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष है। रामगढ़ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के डीएमसी मेंबर भी है। साथ ही रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। इसके अलावा अमित साहू अभी वर्तमान परिवेश में युवा वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष हैं। युवा ओबीसी महासभा के भी केंद्रीय अध्यक्ष हैं और तेली युवा महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश