Jharkhand

सामने आया जेएलकेएम का अंतर्कलह, पंकज ने कहा जान से मारना चाहते हैं जिला अध्यक्ष देवानंद

जेएलकेएम पार्टी

जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप, गोला थाने में दिया आवेदन

रामगढ़, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) अपने क्रांतिकारी विचारों को लेकर प्रसिद्ध है। लेकिन इन विचारों के साथ पार्टी का अंतर्कलह चुनाव के दौरान काफी बढ़ गया है। रामगढ़ विधानसभा से पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा तो चुनाव लड़ने के लिए तैयार पार्टी के कार्यकर्ता बागी हो गए। पार्टी के बागी नेता पंकज महतो ने अब जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष देवानंद महतो पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उन्होंने गोला थाने में एक आवेदन भी दिया है। पंकज महतो ने पुलिस को बताया कि वह गोला प्रखंड क्षेत्र में चुनावी दौरा कर रहे थे। इसी दौरान जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष देवानंद महतो ने उन्हें फोन किया और उन्हें गाली-गलौज किया। साथ ही उन्हें कहा कि अगर वे चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

अनर्गल बयान देकर मेरी छवि धूमिल कर रहे हैं पंकज : देवानंद

मामले में जेएलकेएम जिलाध्यक्ष देवानंद महतो ने कहा कि मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि पंकज महतो ने मेरी छवि धूमिल करने के लिए अनर्गल बयान बाजी की है। उन्होंने कहा कि पंकज हर जगह उन पर छावनी परिषद और बिहार फाउंड्री कंपनी के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलन को बेचने का आरोप लगाया था। यहां तक कि एक वीडियो वायरल कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। इसी मुद्दे पर उन्होंने पंकज को फोन किया और गुस्से में गाली गलौज की। लेकिन जान से मारने की धमकी ना तो उन्होंने धमकी दी है और ना ही किसी को भी चुनाव से रोकने का प्रयास किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top