Jharkhand

नगर परिषद के होल्डिंग टैक्स वसूली पर जेएलकेएम ने उठाया सवाल

धरना प्रदर्शन करते जेएलकेएम के नेता और कार्यकर्ता

पार्टी में नगर परिषद कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना

रामगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने रामगढ़ नगर परिषद के होल्डिंग टैक्स वसूली सिस्टम पर सवाल उठाया है। पार्टी की ओर से पंकज महतो के नेतृत्व में इस मुद्दे पर शनिवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान जनकल्याणकारी मांगों को लेकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्षता देवानन्द महतो ने की तथा संचालन संजीव साहू ने किया । इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से केन्द्रीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, जिला मीडिया प्रभारी, प्रखण्ड कोर कमेटी सदस्य, पंचायत पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। जिला उपाध्यक्ष पंकज महतो ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से रामगढ़ नगर परिषद व्यवहार न्यायालय के समीप निर्मित दुकान बनकर तैयार है लेकिन अभी तक आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जितने लोग पूर्व में झोपड़ी नुमा दुकान चलाकर जीविकोपार्जन चलाते थे, उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। नवनिर्मित दुकानों का आवंटन शीघ्र होना चाहिए ।

होल्डिंग टैक्स को कम करने, फसल बीमा का लाभ देने तथा आम जनों तक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से पनेश्वर कुमार, सुधीर अकेला, लीलावती महतो, रूपा महतो, रोमा निगम, अनुपम देवी, गुड्डी देवी, भारती कुशवाहा, देवानन्द महतो, संतोष महतो, पंकज महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, गिरी शंकर महतो, तनवीर आलम, मुश्लिम अंसारी, ओम प्रकाश महतो, प्रकाश प्रभाकर, लालू प्रसाद,मोहमद मुजाहिद, रानी देवी के अलावा हजारों लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top