Jammu & Kashmir

जेकेपीसीसी ने वरिष्ठ भाजपा नेता शमशेर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया

जम्मू, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने सिंह को एक सज्जन और दयालु इंसान बताया जिन्होंने अपना राजनीतिक जीवन जम्मू के लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। कर्रा ने क्षेत्र के आम लोगों के सामने आने वाले वास्तविक मुद्दों को उठाने में सिंह के निरंतर प्रयासों की सराहना की।

शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कर्रा ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top