जम्मू, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की जिसमें 12 लोग घायल हो गए। कर्रा ने हमले को बेहद परेशान करने वाली और भयावह घटना बताया और निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कर्रा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से ऐसे क्रूर हमलों को रोकने के लिए प्रभावी उपाय लागू करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया ताकि लोग बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से घूम सकें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए उन्होंने आगे की घटनाओं को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा