Jammu & Kashmir

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच जेकेपीसीसी प्रमुख ने केंद्र से राज्य का दर्जा मांगा

श्रीनगर, 25 नवंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने सोमवार को केंद्र सरकार से मांग की कि वह जम्मू-कश्मीर को उसका राज्य का दर्जा वापस देकर अपने वादे का सम्मान करे।

कर्रा ने कहा कि चुनाव से पहले, उसके दौरान और उसके बाद भी हमने दृढ़ता से मांग की कि हमारे अधिकार और गारंटी, जो 2019 में छीन ली गई थीं, उन्हें बहाल किया जाना चाहिए। हमें राज्य का दर्जा और संवैधानिक गारंटी देने का वादा किया गया था लेकिन वे वादे केवल खोखले शब्द बनकर रह गए हैं।

पार्टी के सदस्यों के साथ एकत्र हुए कर्रा ने कहा कि वे श्रीनगर में दिल्ली के लोगों को संसद के पटल पर किए गए वादों की याद दिलाने के लिए एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है और मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को उनके वादों की याद दिलाना चाहता हूं।

कर्रा ने कहा कि देश की सर्वाेच्च अदालत ने भी केंद्र को जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश दिया था और नई दिल्ली को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top