जम्म्ू, 26 नवंबर हि.स.। जिला सांबा में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत कुख्यात अपराधी को हिरासत में लेकर जेल में बंद कर दिया है।
आरोपी की पहचान मुराद अली उर्फ मरदु पुत्र तेग अली निवासी सरोर गुज्जर बस्ती मीन सरकार तहसील बारी ब्राह्मणा जिला सांबा के रूप में हुई है जिसके खिलाफ जिला सांबा और जिला कठुआ के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों ने सार्वजनिक शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है।
अपराधिक गतिविधियों में उसकी बार-बार संलिप्तता के बाद एसएसपी सांबा द्वारा तैयार किए गए विस्तृत डोजियर के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट सांबा द्वारा हिरासत आदेश जारी किया गया था। एसएचओ पीएस बड़ी ब्राह्मणा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बारी ब्राह्मणा की पुलिस टीम ने वारंट को सफलतापूर्वक निष्पादित किया जिसके परिणामस्वरूप उक्त आरोपी को जिला जेल कठुआ में कैद कर लिया गया।
यह सफल ऑपरेशन जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति सांबा पुलिस की प्रतिबद्धता तथा आपराधिक गतिविधियों से निपटने के उसके संकल्प को दर्शाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता