Jammu & Kashmir

जेकेईजेसीसी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के माननीय सलाहकार से मुलाकात की

श्रीनगर, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर कर्मचारी संयुक्त सलाहकार समिति (जेकेईजेसीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसके अध्यक्ष ऐजाज अहमद खान के नेतृत्व में आज श्रीनगर में मुख्यमंत्री के माननीय सलाहकार नासिर असलम वानी से मुलाकात की।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की वास्तविक चिंताओं, मांगों और आकांक्षाओं को विस्तृत और रचनात्मक तरीके से सामने रखा। खान ने माननीय सलाहकार को जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों के समर्पण, ईमानदारी और कार्य संस्कृति के बारे में भी अवगत कराया।।

आपसी समझ और कर्मचारियों के कल्याण के लिए निरंतर बातचीत की प्रतिबद्धता के साथ बैठक सकारात्मक रुख के साथ संपन्न हुई।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top