Uttar Pradesh

जेके कैंसर हॉस्पिटल में होगा अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से इलाज :  सुरेंद्र मैथानी

उप मुख्यमंत्री से मुलाकात करते विधायक सुरेंद्र मैथानी

कानपुर, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । रावतपुर स्थित जेके कैंसर हॉस्पिटल को आवश्यक चिकित्सा उपकरण दिलाने के लिए भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गुरुवार को लखनऊ स्थित उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर 50 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी।

गोविंद नगर विधानसभा भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी लगातार शहर की जन समस्याओं को शासन तक पहुँचाकर विकास कराने को लेकर जाने जाते है। इसी क्रम में गुरुवार को विधायक ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने जेके कैंसर हॉस्पिटल में आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के लिए 50 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है।

विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने उपमुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि जेके कैंसर हॉस्पिटल कानपुर और आसपास के 16 से 17 जिलों के कैंसर रोगियों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है। यह अस्पताल उन गरीब मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है, जो कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से जूझ रहे हैं। कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बेतहाशा बढ़ रही है। अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की कमी के कारण, मरीजों को उपचार में कठिनाई हो रही है। मरीजों को मजबूरन इधर-उधर भटकना पड़ता है। अस्पताल के पास इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनपॉवर की कोई कमी नहीं है, लेकिन अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता है। ताकि यहां मरीजों को और बेहतर उपचार मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top