Haryana

पानीपत में जेजेपी नेता रविन्द्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या

अस्पताल में जांच में जुटी पुलिस
रविन्द्र मिन्ना का फाइल फोटो
अस्पताल में एकत्र परिजन

पानीपत, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत में शुक्रवार रात सवा जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता की माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हमलावर ने जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायरिंग की। ये दोनों घायल हैं, जबकि जेजेपी नेता की मौत हो गई है।

रविंद्र मूल रूप से गांव जागसी के रहने वाले थे। अब वह पानीपत के विकास नगर में रह रहे थे। आरोपी की पहचान गांव जागसी के रहने वाले रणबीर के रूप में हुई है। घटना के बाद से ही वह फरार है। जानकारी के अनुसार रविंद्र ने अपनी साली की शादी करवाई थी। इसके बाद साली और उसके पति के बीच विवाद चल रहा था। पति, पत्नी को ले जाने के लिए राजी नहीं था। इसी को लेकर विकास नगर में एक पंचायत चल रही थी। पंचायत के बीच तनाव की स्थिति होने पर वहां ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गई। जिसमें रविंद्र की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।2024 में हुए विधानसभा चुनाव में पानीपत शहर से जेजेपी ने रविंद्र मिन्ना को टिकट देकर अपना दावेदार बनाया था, लेकिन टिकट मिलने के कुछ दिनों बादरविंद्र जेजेपी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। हालांकि बाद में वह फिर से जेजेपी में शामिल हो गए थे। चार अक्टूबर 2024 को रविंद्र ने पानीपत शहरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रोहिता रेवड़ी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी घोषणा की थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top