Uttar Pradesh

साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाने के आरोपित अजय शर्मा के समर्थन में आए जितेन्द्र सिंह बिसेन

फाइल फोटो

—श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मामले में महिला वादी राखी सिंह के मुख्य पैरोकार ने दिया समर्थन

वाराणसी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धर्म नगरी काशी में 14 मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाने के आरोप में जेल भेजे गए सनातन रक्षक दल के प्रभारी अजय शर्मा के समर्थन में विश्व वैदिक सनातन संघ आगे आया है। शुक्रवार को विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेन्द्र सिंह बिसेन ने कहा कि चांद मियां उर्फ साईं बाबा प्रकरण में वाराणसी के अजय शर्मा ने जो किया है, हम उसका पूर्ण समर्थन करते हैं। सनातन के धर्मस्थल/मंदिर में चांद मियां उर्फ़ साईं बाबा का क्या काम ? जिन लोगों को इस प्रकरण से तकलीफ हो रही है, वे लोग अपने घर में उस हिंदू द्रोही चांद मियां उर्फ साईं बाबा की मूर्ति लगा लें और दिन रात उनके आगे नाक रगड़ें। हमें कोई आपत्ति नहीं।

उन्होंने कहा कि अजय शर्मा के द्वारा छेड़ा गया यह अभियान अब महाअभियान बनेगा, संपूर्ण भारतवर्ष के सभी मंदिरों से हिंदू द्रोही चांद मियां की मूर्तियां हटाई जाएगी। गौरतलब ​हो कि हिन्दू मंदिरों से साईं की मूर्तियां ​हटवाने वाले सनातन रक्षक दल के प्रभारी अजय शर्मा को चौक और सिगरा थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई चौक रेशम कटरा स्थित आनंदमयी हनुमान के पुजारी चैतन्य व्यास तथा सिगरा थाने में मलदहिया स्थित साईं मंदिर के पुजारी अभिषेक कुमार की शिकायत पर हुई। अजय शर्मा को शांतिभंग की धारा में चालान कर जिला कारागार भेज दिया गया। इस मामले में जहां अजय शर्मा के खिलाफ वाराणसी के 72 साईं मंदिरों के प्रबंधक और पुजारी लामबंद हो गए हैं, वहीं हिन्दूवादी संगठन और कई मंदिरों के महंत अजय शर्मा के समर्थन में हैं।

इसी क्रम में श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मामले में 05 महिला वादियों में 01 महिला वादी राखी सिंह के मुख्य पैरोकार जितेंद्र सिंह बिसेन ने अजय शर्मा का समर्थन किया है। श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज ने भी अजय शर्मा का समर्थन किया है। अपने वीडियो बयान में उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो निर्वाणी अखाड़ा के साधु, संत और संन्यासी भी अजय शर्मा के साथ आ जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top