
जींद, 2 मई (Udaipur Kiran) । शादी के बाद यदि बेटी को ससुराल में स्नेह, समर्थन, प्रेरणा और सकारात्मक वातावरण मिले तो वह भी बेहिचक अपने लक्ष्य को हासिल कर सकती है। ऐसा ही करके दिखाया है जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर दो निवासी एवं जींद रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पूर्व डिपो प्रधान पंडित बिरखा राम शर्मा की पुत्रवधु सुदेश शर्मा ने।
जिन्होंने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिचर्स नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट सीएसआईआर नेट की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में भौतिक विज्ञान संकाय में 99.31 प्रतिशत अंक लेकर ऑल इंडिया में 12वां रैंक हासिल किया है। पंडित बिरखाराम शर्मा ने बताया कि सीएसआईआर द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक मई को ही यह रेकिंग रिजल्ट घोषित किया गया है। अपनी पुत्रवधु सुदेश शर्मा की इस उपलब्धि पर पूरे शर्मा परिवार समेत समस्त जुलाना कस्बे में खुशी की लहर है। यह परीक्षा उतीर्ण करने के साथ ही सुदेश शर्मा अब सहायक प्रोफेसर भौतिक विज्ञान एवं पीएचडी के लिए क्वालीफाई हो गई हैं। इससे पहले सुदेश शर्मा एमएससी मैथ, एमएससी फिजिक्स, बीएड व सीटेट की परीक्षा भी उर्तीण कर चुकी हैं। सुदेश शर्मा के पति अजय शर्मा वायु सेना की चिकित्सा सेवाओं में कार्यरत हैं और वर्तमान में वायु सेना अस्पताल आमला मध्य प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
पंडित बिरखा राम शर्मा ने बताया कि उसके बेटे अजय के साथ सुदेश की शादी छह नवंबर दो हजार ग्यारह को हुई संपन्न हुई थी। उस समय सुदेश की शैक्षणिक एमएससी मैथ थी। सुदेश ने आगे की सभी शैक्षणिक डिग्रियां शादी के बाद अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखते हुए प्राप्त की हैं। अपनी पुत्रवधू की इस उपलब्धि पर उन्हें पूरा गर्व है। उन्होंने समाज को अपना संदेश देते हुए बताया कि बहुओं को बेटियों से भी बढ़ कर स्नेह करें, उनकी जरूरतों का विशेष ध्यान रखें। पढाई, खेल, गायन, कला अथवा जिस भी क्षेत्र में उसकी रूचि है, उसी के अनुसार उचित मार्गदर्शन व सहयोग करें। ऐसा करने से जहां घर परिवार में बड़े सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे वहीं निश्चित तौर पर घरेलू झगड़े खत्म होंगे और परिवार विकास की नई ऊंचाइयों की तरफ अग्रसर होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
