जींद, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एसडीएम डा. किरण सिंह बुधवार को अचानक शहर के बैंक कॉम्प्लेक्स के पास बने रैन बसेरे में पहुंची। यहां पर ठहरने वालों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जेई सत्यवान ने बताया कि अलग-अलग कमरे यहां पर महिला, पुरूषों के ठहरने के लिए बनाए गए है। पीने के पानी, रूम हीटर सहित सभी व्यवस्था यहां पर की गई है।
एसडीएम ने कहा कि रैन बसेरे में आने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सर्दी के मौसम में कोई भी बाहर खुले में न सोए इसको लेकर रैन बसेरा सर्दी के मौसम में बनाया जाता है। रैन बसेरा में सभी प्रबंध पुख्ता है। भविष्य में भी निरंतर औच्चक निरीक्षण किए जाते रहेंगे ताकि जो-जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो यहां पर है या नहीं इसका पता चल सकें। यहां पर अलग-अलग कमरे हैं जहां पर पुरूष, महिला ठहर सकते हैं। सर्दी से बचने के लिए रूम हीटरए पीने के पानी सहित सभी पुख्ता इंतजाम नगर पालिका द्वारा किए गए है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा