
जींद, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मां तथा उसकी पांच वर्षीय बेटी से गैंगरेप करने के आरोपितों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गौरतलब है कि गत 21 अप्रैल रात को शहर थाना इलाका की बस्ती में चार लोगों ने एक महिला तथा उसकी पांच वर्षीय बेटी के साथ गैंग रेप किया और उसकी बेटी की हत्या कर दी थी। सुबह को मृत बालिका को बिना पोस्टमार्टम कराए दफना दिया गया था।
23 अप्रैल को गैंगरेप पीडि़ता ने बस्ती के शिवा, हमीद समेत चार लोगों पर गैंगरेप तथा बेटी की हत्या के आरोप लगाए। 24 अप्रैल को डयूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव निकाल खानपुर पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर बस्ती के शिवा, हमीद, बीरू समेत चारों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या, अपहरण समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितो मे एक जुनायल भी शमिल था। पुलिस जांच में सामने आया था कि जब महिला से चोरों आरोपित गंैग रेप किया तो उसकी पांच वर्षीय बेटी से भी तीन ने गैंग रेप किया था और उसकी हत्या कर दी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
