
जींद, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । नागरिक संसाधन सूचना विभाग हरियाणा की ओर से आमजन के लिए सूचना जारी की गई है कि विभाग के आईटी बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने व सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा राज्य डाटा सेंटर (एचएसडीसी) शनिवार 25 जनवरी को 12:01 बजे से लेकर रविवार 26 जनवरी 2025 को रात्रि 11:59 बजे तक डाउनटाइम यानी बंद रहेगा।
बुधवार को जानकारी देते हुए उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि डाउनटाइम के कारण इस अवधि के दौरान नागरिकों से संबंधित कुछ ऑनलाइन सेवाओं में अस्थायी व्यवधान होने की संभावना है। जिसमें सरल सेवाएं, पीपीपी से संबंधित सेवाएं, आधार प्रमाणीकरण सेवाएं आदि शामिल हैं। जिलावासी ध्यान रखें कि 25 जनवरी को रात्रि 12:01 बजे से 26 जनवरी को रात्रि 11:59 बजे तक सीएससी केंद्रों के माध्यम से संचालित सरल सेवाएं, पीपीपी सेवाएं व आधार प्रमाणीकरण सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाएंगी। विशेषज्ञों की एक टीम प्रभाव को कम करने के लिए लगन से काम करना सुनिश्चित करेगी ताकि सभी सेवाओं को जल्द बहाल किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
