जींद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्राइवेट स्कूलों को सुंदरता में मात देने वाले लोधर गांव का पीएमश्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीएम सौंदर्यकरण में प्रथम रहा। सीएम सौंदर्यकरण को लेकर घोषित परिणामों में प्राइमरी, मिडल, हाई, सीनियर सेकेंडरी के अलग-अलग चार ग्रुपाें के परिणाम घोषित किए गए। प्राइमरी स्कूलों में लोधर गांव का स्कूल प्रथम आने के बाद अब उसका चयन जिलास्तर पर सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता के लिए हुआ है। गौरतलब है कि स्कूल सौंदर्यीकरण को लेकर 400 अंक का प्रोफार्मा होता है। इसमें पीनेे के पानी की व्यवस्था, शौचालय, स्कूल में पौधरोपण, विद्यार्थियों की स्कूल ड्रेस, प्रार्थना सभा, लैब लाइब्रेरियां, खेल मैदान, मिड डे मिल, पार्क, भूमि जल संग्रहण, विद्यालय का मूल रिकॉर्ड, स्कूल का मुख्यद्वार एवं चारदीवारी को ध्यान में रख कर नंबर स्कूल को मिलते है।
कमेटी के चेयरमैन एसडीएम होते हैं और सदस्य के तौर पर बीईओ, सीडीपीओ, वरिष्ठ प्रिंसिपल, वरिष्ठ हैड मास्टर, वरिष्ठ हैड टीचर को शामिल किया जाता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के शुरू होने के बाद स्कूलों की तस्वीर बदल रही है। स्कूल मुखियाओं में अपने.अपने स्कूलों को सुंदर बनाने की होड़ लगी हुई है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा रानी ने बताया कि खंड स्तर पर प्रथम आने वाले स्कूलों को 50-50 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के तौर पर दी जाती है।
जिले में प्रथम आने वाले स्कूल को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलती है। जो स्कूल खंड स्तर पर प्रथम रहे वो जिलास्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्राइमरी स्कूलों में जीजीपीएस खेड़ी मंसानिया का प्राइमरी स्कूल, मिडल स्कूलों में जीएमएस दरोली खेड़ा, राजकीय उच्च विद्यालयों में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय करसिंधु, सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पीएमश्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोधर प्रथम रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा