Maharashtra

जिंदाल स्टेनलेस महाराष्ट्र में करेगा 42,886 करोड़ का निवेश

मुंबई, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जिंदाल स्टेनलेस लिमिटेड महाराष्ट्र में 42,886 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इससे संबंधित प्रस्ताव गुरुवार को जिंदाल समूह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के समक्ष पेश किया है। इस प्रस्ताव से राज्य में लगभग 15,500 नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय ने दी।

मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार आज जिंदाल स्टेनलेस लिमिटेड के अध्यक्ष रतन जिंदाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सरकारी निवास ‘सागर’ पर भेंट की। इस मुलाकात में रतन जिंदाल ने महाराष्ट्र में 42,886 करोड़ रुपये की परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 4 मिलियन टन होगी और लगभग 15,500 नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने जिंदाल स्टेनलेस लिमिटेड और रतन जिंदाल द्वारा महाराष्ट्र की क्षमता पर जताए गए भरोसे को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। इस बैठक में उद्योग विभाग के सचिव डॉ. पी. अनबलगन, जिंदाल समूह के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top