जींद, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव उचाना कलां में आपसी कहासुनी के चलते कुछ युवकों ने एक युवक पर फायर कर दिया। आसपास लोगों द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने घायल युवक के भाई की शिकायत पर सात युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपितों से अन्य युवकों के बारे में पूछताछ कर रही है। गांव उचाना कलां निवासी सुमित ने शनिवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई साहिल गांव की चौपाल के पास गया हुआ था। जहां पर उसकी सचिन, सोमबीर व उसके साथियों से कहासुनी हो गई।
नौबत आपस में मारपीट तक जा पहुंची। उसी दौरान सचिन व उसके साथियों ने अपने पास मौजूद असलहा से फायर कर दिया। गोली उसके भाई के सिर में जा लगी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। गंभीर हालात में उसके भाई साहिल को उचाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्साकों ने गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल हिसार ले गए। उचाना थाना के जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
फिलहाल सुमित की शिकायत पर सचिन, सोमबीर, रोहित, सागर, कर्ण, मनीष गांव पालवां निवासी नीरज के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सोमबीर तथा सचिन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा