Haryana

जींद : कार सवार महिला से बाबा बने युवकाें उड़ाई सोने की बालियां

लोगो।

जींद, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कार सवार भगवाधारी दो लोगों ने गांव ऐचरां कलां में घर मे संकट बता महिला से सोने की बाली हडप ली और फरार हो गए। सदर थाना सफीदों पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात कार सवार दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गांव ऐंचराकलां निवासी कांता ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह दोपहर को घर पर अकेली थी। उसी दौरान कार सवार भगवा कपड़े पहने दो लोग घर में आए। दोनों ने खुद को सिद्ध बाबा बताते हुए घर में संकट होने की बात कही। फिर संकट को दूर करने के लिए सोने के गहने तथा गेहूं के तीन दाने लाने के लिए कहा। जिस पर उसने अपनी सोने की बाली तथा तीन दाने गेहूं के दे दिए।

दोनों बाबाओं ने उसके सिर के ऊपर से वार कर सोने की बाली वापस दे दी। जिस पर उसने बाली अपनी स्वैटर की जेब में रखी ली। काफी देर तक बाबाओं ने उसे बातों में उलझाए रखा। उनके जाने के बाद जब उसने स्वैटर की जेब में रखी बालियों को संभाला तो वह गायब मिली। सदर थाना सफीदों पुलिस ने कांता की शिकायत पर अज्ञात कार सवार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top