Haryana

जींद : भाजपा सरकार में कार्यकर्ताओं की होगी पूरी सुनवाई : मोहनलाल बड़ौली

जुलाना में कार्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली।

जींद, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी की सरकार में कार्यकर्ताओं की पूरी सुनवाई होगी और कार्यकर्ताओं के उचित काम किए जाएंगे। किसी भी कार्यकर्ता को नाराज नहीं होने दिया जाएगा। इसीलिए कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ जुलाना विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाकर 25 हजार लोगों को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करें। यह बात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली रविवार को जुलाना में कार्यकर्ता द्वारा खोले गए कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को कही। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि नौ दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पानीपत में पहुंचकर बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे और इसके तहत हजारों महिलाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। इससे हजारों बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वे आर्थिक रूप से मजबूत होगी। मोहन लाल बडौली ने कहा कि इस योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को बीमा सखी योजना से जोड़ कर उन्हें रोजगार दिलाने का काम करे। उन्होंने यह भी कहा कि नगरपालिका चुनावों के लिए कार्यकर्ता मजबूती से काम करें। आने वाले नगर निकाय चुनावों में भाजपा के चुनावो चिन्ह पर चुनाव लडऩे का काम करेंगी और सभी नगर निकाय चुनावों में भाजपा जीत दर्ज करेगी। बडौली ने जुलाना विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी के ओर अधिक मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष तजेन्द्र ढुल, भाजपा नेत्री डा. पुष्पा तायल, भाजपा नेता सत्यवान खटकड़, ओपी पहल, रणसिंह गौतम, यशवंत करसोला, पूर्व सरपंच मोहित शर्मा, प्रदीप चहल, साधुराम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top