Haryana

जींद: महिला की डिलीवरी के बाद शरीर में छोड़ दी रुई, जांच के आदेश

नागरिक अस्पताल का प्रसूति वार्ड, जहां महिला ने दिया बच्ची को जन्म।

जींद, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । नागरिक अस्पताल में स्थित प्रसूति वार्ड में एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी के बाद गुप्तांग में ही रुई छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है।

पीडि़ता के परिजनों ने मामले की शिकायत सीएमओ डा. गोपाल गोयल को दी है।सीएमओ ने भी शिकायत मिलते ही जांच के आदेश दे दिए हैं।

सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव निवासी युवक ने सीएमओ डा. गोपाल गोयल को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर गत 21 अक्टूबर को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 22 अक्टूबर को उसकी पत्नी को नॉर्मल डिलीवरी हुई और बच्ची को जन्म दिया।

अस्पताल प्रशासन के नियमानुसार दो दिन बाद उसकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। घर जाने के बाद उसकी पत्नी को दर्द होने लगा।

परिजनों ने प्रसव के बाद के दर्द होने की बात कहते हुए उसकी सेवा की। घर पर दवाइयां दी लेकिन उसे आराम नहीं हुआ। महिला को अहसास हुआ कि उसके शरीर से कुछ रुई जैसा बाहर निकल रहा है। जिसके बाद परिजन उसे दोबारा नागरिक अस्पताल में लेकर आए।

यहां महिला की दोबारा सफाई की गई और उसके पेट से रुई निकली गई। यहां चिकित्सकों की लापरवाही की शिकायत पति ने सीएमओ डा. गोपाल गोयल को दी है और ऐसी लापरवाही करने वाले चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रविवार को सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच एमसस डा. अरविंद को सौंप दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top