Haryana

जींद: महिला को स्टॉक निवेश का झांसा देकर लगाया 8.37 लाख का चूना

लोगो।

जींद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । फेसबुक पर रील देख रही महिला को स्टॉक निवेश का पेज क्लिक करने पर स्टॉक निवेश का सलाहकार बने व्यक्ति ने महिला को आठ लाख 37 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव लोहचब निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी गत 13 जून को फेसबुक पर रील देख रही थी।

उसी दौरान स्टॉक निवेश सिखाने का पेज सामने आया। जो क्लिक के साथ स्टॉक व्हाट्सअप गु्रप से जुड़ गया। जिसमें निवेश को लेकर राय दी गई। एप डाउनलोड करने पर उसे रिचार्ज करने के लिए कोड तथा खाता नंबर दिया गया। जिस पर उसकी पत्नी ने 14 जून को 15 हजार का निवेश किया। जिसके बाद उसकी पत्नी लगातार निवेश करती रही। बीच-बीच में उसकी पत्नी ने रुपये निकालने की कोशिश भी की लेकिन उसे निवेश राशि बढ़ाने के लिए कहा जाता रहा। उसके बाद राशि निकलवाने की बात कही जाती रही।

जिस पर एप्लीकेशन के ग्राहक सेवा केंद्र पर बात की तो बताया गया कि क्रेडिट स्कोर कम है। जिसके साथ गत दो जुलाई तक उसकी पत्नी ने आठ लाख 37 हजार रुपये का निवेश किया। बावजूद उसकी राशि नही निकली। साइबर थाना पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा शर्मा

Most Popular

To Top