जींद, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साइबर थाना पुलिस ने महिला को ऑनलाइन टास्क देकर 11 लाख 48 हजार रुपये का चूना लगाने की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरूवार को गांव मोहम्मदखेड़ा निवासी सीमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 14 नवंबर को उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को गिटोस इंडिया कंपनी का कर्मी बताया। फिर एक युवती की व्हाट्सअप पर कॉल आई। जिसने ऑनलाइन टास्क से अच्छा रुपये कमाने की बात कही। जिसके तहत होटल की रेटिंग देनी थी। जिस पर उसके द्वारा भेजे गए क्लिक करने पर वह टेलीग्राम से जुड़ गई। आरोपितों ने उसकी आईडी बना कर पासवर्ड दिया। जिसके लिए एक हजार दस रुपये वसूले गए। जिसके बाद से उसने टास्क के आधार पर उसने राशि को लगाना शुरू कर दिया। आईडी के वायलेट पर अच्छा मुनाफा दिखाया जाता रहा। गत 22 नवंबर तक वह 11 लाख 48 हजार 52 रुपये आरोपितों के खाते में भेज चुकी थी। आरोपित उसे लगातार राशि जमा कराने के लिए कहते रहे। जब उसने राशि को निकालने की कोशिश की तो वह नही निकली। जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने सीमा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार काे अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा