जींद, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जींद के लोगों के लिए खुशखबरी है। जींद के विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने वादा किया था कि जींद को नहरी पेयजल आधारित सप्लाई मिलेगी। विधायक एवं डिप्टी स्पीकर बनते ही डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपने इस वादे को पूरा करने का काम किया है। जल्द ही लोगों को नहरी पेयजल आधारित सप्लाई मिलेगी। हरियाणा प्रदेश हाई पावर परचेज कमेटी ने योजना को हरी झंडी दे दी है।
बुधवार को जानकारी देते हुए जींद के विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि बड़ौदी गांव के पास करीब 36 एकड़ जमीन में बड़ा जलघर बनाया जाना प्रस्तावित है और इस जलघर में तीन बड़े वाटर टैंक बनाए जाएंगे। इन वाटर टैंक में नरवाना के पास से गुजर रही सिरसा ब्रांच नहर से जींद-नरवाना रोड के समानांतर पाइप लाइन के जरिये ही यहां भाखड़ा का पानी लाया जाएगा। जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि परियोजना के तहत नरवाना से बड़ौदी तक और बड़ौदी से शहर में कुल 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछेगी। इसमें चार इंच से लेकर 48 इंच के साइज की पाइप लाइन होगी। पुरानी लाइन जर्जर हो चुकी है और इसकी जगह नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी, ताकि नई पाइप लाइन दबाने के बाद शहरवासियों को बिना किसी रूकावट के स्वच्छ पेयजल मिल सके। वहीं शहर में 19 बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। मुख्य जलघर से शहर में 19 जगहों पर बुस्टिंग स्टेशन बनाकर इनमें हर रोज पेयजल का स्टोरेज किया जाएगा और कालोनियों में पूरे प्रेशर के साथ पानी सप्लाइ किया जाएगा। जींद विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी किए जाने को लेकर सीएम नायब सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जींद की अनदेखी की थी। जिससे जींद का विकास नही हो पाया। जब से प्रदेश में भाजपा सरकार ने सत्ता संभाली है तब से लेकर आजतक कभी भी जींद के विकास का पहिया रूकने नही पाया है। उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का वादा किया था। जोकि जल्द पूरा होने जा रहा है। परियोजना के लिए टेंडर अलॉट हो गए हैं और जल्द काम शुरू होगा।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा