Haryana

जींद : बारिश के मौसम में मिलेगी आढ़तियों, किसानों, राहगीरों को राहत

मार्केट कमेटी कार्यालय जिसके आस.पास बारिश के समय पानी भरता है।

जींद, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बारिश के मौसम में हर बार उचाना मंडी में भरने वाले बारिश के पानी से छुटकारा आढ़तियों, किसानों, राहगीरों को मिलेगा। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा पानी की निकासी साथ-साथ में हो सकें इसको लेकर वाटर डिस्पोजल टैंक में लगे 25 हॉर्सपॉवर के मोटर पंप की जगह 50 हॉर्सपॉवर का मोटर पंप लगाया जाएगा। 8 लाख रुपए के आस.पास की लागत से मार्केटिंग बोर्ड द्वारा यहां पर 50 हार्सपॉवर का मोटर पंप लगाया जाएगा। इसकी अप्रूवल को लेकर फाइल मुख्यालय भेजी गई है।

आढ़ती ओमदत्त डाहोलाए रामनिवास करसिंधु, सुरेश गर्ग व सतपाल ने रविवार काे कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव होने से किसानोंए आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो मंडी में जलभराव इतना हो जाता है कि मंडी में आने वाले सभी रास्तों के गेट बंद करने पड़ते है। दुकानों में भी बारिश का पानी भर जाता है। मंडी के मेन रोड पर जो दुकान है उनके द्वारा दुकानों को बारिश का पानी भरने से ऊंचा तक सड़क से उठाना पड़ा है। काफी लंबे समय से मांग करते है। बीते दिनों विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री जब मंडी आए थे तो उनसे मांग की गई थी। मार्केटिंग बोर्ड के उच्चाधिकारियों से इसको लेकर विधायक ने बातचीत भी की थी ताकि जलभराव की समस्या का समाधान बारिश के मौसम से पहले हो सकें।

रविवार को मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन डीपी नैन ने बताया कि काफी लंबे समय मंडी में जलभराव बारिश के मौसम में होने से वाहन चालकोंए किसानोंए आढ़तियोंए राहगीरों को परेशानी होती थी। जो वाटर डिस्पोजल टैंक यहां बनाया गया है वहां लगे 25 हॉर्सपॉवर मोटरपंप की जगह अब 50 हॉर्सपॉवर का मोटरपंप पर लगाया जाएगा। बारिश के मौसम में पानी की निकासी साथ.साथ हो सकेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top