Haryana

जींद: जो काम रह गए इन दो महीनों में करेंगे पूरा, अब नाराज नहीं है कोई भी सरपंच: महीपाल ढांडा

पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा के पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा।

-बोले, हिंदुओं को आतंकी बोलते हो तो उनके पास क्या कराने जाते हो

-बहादुरगढ में विस्तारित जिला बैठक में पहुंचे थे ढांडा

-बोले, भाजपा ने 10 साल में गांव और देहात के लिए किया काम

झज्जर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) .। तीसरी बार हरियाणा की सत्ता हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे दल बल के साथ मैदान में आ गई है। नए प्रभारी सतीश पूनिया ने कमान संभालते हुए सभी जिलों में विस्तारित बैठकें शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनावों में हरियाणा की 50 प्रतिशत सीटें गंवाने के बाद भाजपा नेताओं के सुर भी बदले हुए हैं। पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने गुरुवार को बहादुरगढ में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर हमला बोला। ढांडा ने कहा, कांग्रेस के बड़े नेता हिंदुओं को आतंकी कहते हैं तो उन हिंदुओ के पास क्या अपनी ऐसी तैसी कराने जाते हो। क्यों जाते हो उनके पास वोट मांगने। ढांडा यहीं नही रुके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को खुश करने में लगी है। कांग्रेस तो कह चुकी है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है तो फिर बाकी हिंदुस्तानी कहां जाएंगे।

महिपाल ढांडा ने कहा कि 10 साल में हरियाणा के गांव देहात में बहुत काम हुए हैं और जो काम रह गए हैं वह इन दो महीनों में करवा दिए जाएंगे।अब कोई सरपंच नाराज नही है। कांग्रेस के हरियाणा में सरकार बनाने के दावे पर महिपाल ने कहा कि सपने लेने का हक सभी को है, लेने दो सपने, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। लोकसभा चुनाव में संविधान और आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर वोट ले लिए, लेकिन उसी कांग्रेस ने कर्नाटक में एससी और बीसी का आरक्षण काट कर मुसलमानों को देने का काम कर दिया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। महिपाल ढांडा बहादुरगढ़ के गलेक्सी रिजॉर्ट में भाजपा की विस्तारित जिला बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top