Haryana

जींद : 20 अप्रैल को धन्ना भगत की जयंती पर आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम

बैठक में भाग लेते हुए खाप प्रतिनिधि।

जींद, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आगामी 20 अप्रैल को उचाना में धन्ना भगत की जयंती पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम नायब सिंह सैनी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के आयोजक राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला हैं। राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर पालवां चबूतरे पर खाप के प्रधान सूरजभान घसो की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। सूरजभान घसो ने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीति कार्यक्रम है।

बस स्टैंड के पास जो जगह है वहां पर जनसभा का आयोजन होगा। हरियाणा सरकार एवं सर्व जातीय दाडन खाप मिल कर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। खाप के हर गांव से लोगों को शामिल करके टीम बनाई गई है। उचाना हलके के साथ-साथ आसपास के एरिया में जाकर कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण दिया जाएगा। पूर्व छात्र नेता कृष्ण श्योकंद ने बताया कि धन्ना भगत भक्तिकाल के आदर्श थे, जिन्होंने भक्तिए सेवा का संदेश दिया। उनका जीवन हमें निस्वार्थ सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर धूप सिंह, भरथा तारखां, रोशन पालवां, महेंद्र खरकभूरा सहित अनेक गणमानय लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top