Haryana

जींद: बंद मकान में नहीं मिला सामान तो बड़ी कोठी देख चोरों ने चोरी की घटना के दिया अंजाम

सीआईए-1 जींद पुलिस पकड़े गए चोरी के दो आरोपियों के साथ।

जींद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीआईए-1 जींद की टीम ने उचाना में गत 28 जून की रात को हुई शहर की सबसे बड़ी चोरी के चोरों तक पहुंचाने में सफलता हासिल की। बड़ी चोरी को ट्रेस करने का जिम्मा पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार ने सीआईए-1 जींद को सौंपा था। टीम इंचार्ज मुनीष कुमार की अगुवाई में एक-एक पलुओं पर काम करते हुए करीब 27 दिन के बाद पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन में से दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एक दिन के रिमांड के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपितों के कब्जे से 157.77 ग्राम सोना व 74.64 ग्राम चांदी बरामद हुई है।

आरोपित बठिंडा निवासी सोनू एवं मुक्तसर निवासी पवन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो 28 जून को ट्रेन से उचाना आए थे। रेलवे स्टेशन से वो शहर में गए। यहां पर कालोनियों में घूम कर जो बंद मकान थे उनके बारे में जानकारी ली। शहर की कालोनियों में रैकी करने के बाद रात को जो बंद मकान थे उनमें चोरी का उनका उद्देश्य था। जिस मकान में वो गए वहां कुछ नहीं मिला तो बड़ी कोठी में चोरी करने का प्लान बनाया। देवा सिंह कालोनी में बड़ी कोठी देख कर कोठी के अंदर जाकर चोरी को अंजाम दिया। दोनों चोरों को पंजाब के मलौट से पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरों का एक साथी अभी फरार है। चोरों से पुलिस ने 16 तोले के आसपास सोना, 150 ग्राम चांदी बरामद की है। नगदी, सोना एवं अन्य सामान अभी बरामद नहीं हुआ है। जो तीसरा युवक है उसकी गिरफ्तारी के बाद ये सामान बरामद होगा। तीनों ने चोरी के बाद अपने-अपने हिस्से के सामान का बंटवारा कर लिया था।

बंद मकानों को बनाते है चोर निशाना

सीआईए-1 इंचार्ज मुनीष कुमार ने कहा कि बंद मकानों को चोर निशाना बनाते है। मकान मालिकों को चाहिए कि वो मकान के आगे ताला न लगाए। जो बंद मकान होते है उनकी दिन में रैकी करके रात को चोर निशाना बनाते है। जो अंदर से लॉक होता है वो लॉक मकानों पर लगाए। दो आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। चोरों के एक साथी की तलाश के साथ-साथ चोरी का सामान कहा बेचा जाता है उसको लेकर भी पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। 16 तोले के करीब सोना, 150 ग्राम चांदी चोरों से बरामद की गई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top