Haryana

जींद : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति की मौत

लोगो।

जींद, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । गांव घसो के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया, जिससे उस व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक अपने वाहन समेत मौके से फरार हो गया। उचाना थाना पुलिस ने साेमवार काे अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव पुट्ठी निवासी 45 वर्षीय नरेश किसी कार्यवश अपनी बहन के घर गांव धरौदी आया हुआ था। जो बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था। गांव घसो के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक अपने वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने नरेश को नागरिक अस्पताल उचाना पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान नरेश ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सोमवार को उचाना थाना पुलिस ने मृतक के भांजे संजय की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top