जींद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । गांव रिटौली के निकट अनियंत्रित टाटा एस गाड़ी पेड़ से जा टकराई। जिसमें चालक की मौत हो गई। पुलिस ने गुरूवार को नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
गांव खेड़ी तलोडा निवासी 38 वर्षीय जगविंद्र तथा सुरेंद्र टाटा एस गाड़ी में आचार की फेरी लगाने के लिए गांव रिटौली गए हुए थे। रात को दोनों आचार बेच कर गाड़ी से घर वापस लौट रहे थे। गांव रिटौली से निकलते ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण का खुलासा नही हो पाया। दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जगविंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुरेंद्र के हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्ट करा परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा