जींद, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव हैबतपुर के निकट मंगलवार सायं अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ गिर गई। जिससे कार सवार पिंडारा निवासी ओमबीर की मौत हो गई, जबकि चार युवक घायल हो गए। दूसरी कार में सवार तीन युवकों शहर के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है जबकि घायल धनखड़ी निवासी रोबिन को पीजीआई रेफर कर दिया।
पिंडारा निवासी 25 वर्षीय ओमबीर मकानों पर पीवीसी का काम करता था। अपने दूसरे साथी धनखड़ी निवासी रोबिन जो कि बिजली का मिस्त्री है। उसके साथ धनखड़ी गांव में मकान में पीवीसी के काम के लिए गए हुए थे। जब सायं को दोनों कार में सवार होकर पिंडारा आ रहे थे। जब वह हैबतपुर गांव के नजदीक बाईपास पर पहुंचे तो उनकी कार को क्रॉस कर रही एक बस ने कट मार दिया। इसमें उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई और सड़क के दूसरी तरफ कूद गई। इसमें कार चालक पिंडारा निवासी ओमबीर की मौत हो गई।
दूसरी तरफ कार में सवार होकर दिल्ली से पंजाब जा रही गाड़ी से टकरा गई। इस कार में सोनीपत जिले के सेवली गांव निवासी दिनेश माहरा गांव निवासी विनित तथा पंजाब के लुधियान के आलमवीर निवासी मनकरण सवार थे। कार की टक्कर लगने से इनकी कार ने हाइवे पर तीन से चार पलटी खाई और तीनों को चोटें आई। तीनों युवक पहलवानी करते हैं और पंजाब में एक अखाड़े में तैयारी कर रहे हैं। मनकरण के पांव में फैक्चर होने के कारण दिल्ली से इलाज करवाकर वापस पंजाब जा रहे थे। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक व घायलों के बयान दर्ज कर जांच की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा