जींद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव भंभेवा जलघर के निकट सीआइए स्टाफ ने दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से एक किलो 38 ग्राम चरस बरामद किया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों चरस बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे।
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव भंभेवा जलघर के निकट दो व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ खड़े हुए हंै। जो ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को काबू कर लिया। पुलिस ने पहले एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 734 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान गांव मोरखी निवासी संजय के रूप में हुई। उसके दूसरे साथी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 304 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी पहचान गांव लुदाना निवासी बिजेंद्र के रूप में हुई। वीरवार को जानकारी देते हुए पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA