Haryana

जींद : ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवकों की मौत

लोगो।

जींद, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नरवाना रोड स्थित लक्ष्मी धर्मकांटा के निकट रविवार रात को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। सोमवार को पुलिस मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम को लेकर नागरिक अस्पताल में कार्रवाई के लिए जुटी थी। मृतकों की पहचान राजनगर निवासी अंकुश उर्फ हर्ष (18) तथा राजनगर निवासी महावीर (19) के रूप में हुई है।

राजनगर निवासी अंकुश अपने दोस्त महावीर के साथ रविवार रात बाइक पर सवार होकर नहर की तरफ से घर वापस लौट रहे थे। जब वह दोनों कैथल रोड के अपोलो चौक पर पहुंचे तो कैथल की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top